फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सालों से सेना में भर्ती होनें का ख्याब संजोये युवा सड़कों पर दौड़ लगाकर अपना पसीना पानी की तरह वहा रहें है लेकिन उसके बाद भी उनके हाथ हताशा ही लग रही है| बार-बार भर्ती रद्द होनें से आक्रोशित युवा सड़कों पर उतरे और जिलाधिकारी को सम्बोधितज्ञापन सौपा|
फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट पंहुचे युवाओं नें कहा कि सेना भर्ती की प्रक्रिया लम्बे समय से टाली जा रही है| जिससे युवा अपनी उम्र से उम्रदराज हो रहे हैं, युवाओं में हताशा उमड़ रही है जो भर्ती प्रक्रिया अभी दिसंबर माह 2020 में होने वाली थी परंतु जिलाधिकारी का आदेश ना मिलनें से रद्द कर दी जा रही है| लेकिन यूपी के अन्य जिलों में सेना भर्ती प्रक्रिया निरंतर चल रही है, जबकि यहाँ सेना भर्ती लगभग आधा दर्जन बार प्रशासन की अनुमति ना मिलने के कारण निरस्त हो चुकी है| युवाओं नें चेतावनी दी कि यदि बीआरओ भर्ती जुलाई माह में नहीं कराई गई तो हम सभी युवा एक बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे|
कोच डंपी यादव,अंशु दुबे,राजू पाल,अंशु यादव,अमन यादव, हिमांशु यादव, लालू यादव, प्रवेश ठाकुर,टाइगर यादव,योगेंद्र यादव, सूरजपाल,अनिल पाल,अजय यादव, हिमांशु राजपूत आदि रहे|