नामांकन के समय उम्मीदवारों को देनी होगी सोशल साइट्स की जानकारी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव 2019
मुजफ्फरपुर:निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक पार्टियों व चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों के लिए सोशल मीडिया को लेकर भी निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार नामांकन के समय उम्मीदवारों को अपने सोशल मीडिया एकाउंट के बारे में जानकारी देनी होगी।
इसके अलावा
– नामांकन दाखिल करते समय सभी उम्मीदवारों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब की पूरी जानकारी देनी होगी। वाट्सएप समूह का विवरण भी साझा करना होगा।

– साथ ही राजनीतिक दल व उम्मीदवारों को अपने सोशल मीडिया पेज पर विज्ञापन देने से पहले उसके लिए सर्टिफिकेट लेना होगा।
– बिना वेरिफिकेशन वाले कोई भी विज्ञापन गूगल, फेसबुक, ट्विटर या यूट्यूब पर पोस्ट नहीं होंगे।- सभी राजनीतिक पार्टियों को कुल चुनावी खर्चे में सोशल मीडिया पर खर्च पैसे को भी शामिल करना होगा। इसकी जानकारी भी देनी होगी।
– कोई भी राजनीतिक पार्टी सेना की फोटो का इस्तेमाल अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए नहीं कर सकती।
– किसी भी तरह की फर्जी खबरें, फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं होंगे। यदि कोई इसका दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
– फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर दिखाए जाने वाले सभी राजनीतिक विज्ञापन खासतौर पर डिजाइन किया जाएगा।