मैक इन इंडिया व स्टार्ट अप इंडिया कागजों में तोड़ रहा दम

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-CONG. जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) युवा कांग्रेस में ट्रीटमेंट प्लांट लगाये जानें की मांग की है| इसके साथ ही तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौपा|
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी अपने पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पंहुचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य को सौपा| जिसमे कहा कि वर्षो पुराने छपाई उद्योग को बढ़ावा देने की ओर किसी भी जनप्रतिनिधि ने कोई कदम नही बढाया, जबकि इसी उद्योग से लाखों लोग जुड़े रहे है और कभी बेरोजगारी की समस्या पैदा नही हुई थी। आज जनपद का छपाई उधोग इस लिए बंद है क्यों कि सरकार एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट नही लगा पायी|  जिससे गंगा नदी में प्रदूषण न हो और छपाई कारखानों को गंगा में प्रदूषण होता है ये बोल कर बंद करा दिया गया। जबकि गंगा सफाई के लिए हजारों करोड़ सरकार के पास है फिर भी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट नही ??  मैक इन इंडिया व स्टार्ट अप इंडिया कागजों में दम तोड़ रहा है|
युवा कांगेस नें कहा कि जनपद के छपाई व्यापारी पलायन करते जा रहे है, लोग बेरोजगार हो रहे है लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने इस समस्या पर ध्यान नही दिया, बस अपनी सरकार की ज़िंदाबाद करते रहे।
इस दौरान शहर कांग्रेस महा सचिव इमरान अंसारी, जिला सचिव मेराजुद्दीन, अनुज प्रताप सिंह, अंकित दीक्षित, केशब अवस्थी, अर्जुन शर्मा आदि रहे|