फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते दिन संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ खा लेनें के चलते गंभीर युवक की उपचार के दौरान लोहिया अस्पताल में मौत हो गयी थी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| परिजन नें मृतक की पत्नी पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है|
जनपद हरदोई के पचदेवरा वीरमपुर निवासी 28 वर्षीय उत्तम तिवारी पुत्र कमलेश तिवारी की बीते दिन जहरीला पदार्थ खानें से मौत हो गयी थी| जिसके बाद पुलिस नें परिजनों को सूचना दी| सुचना मिलने पर मृतक के परिजन लोहिया अस्पताल पंहुचे|
उन्होंने बताया कि उत्तम का विवाह बीते 22 अक्टूबर 20119 आर्य समाज के रीतिरिवाज से रजनी पुत्र संजय कुमार निवासी शाहपुर मुंगल तडियावां हरदोई के साथ हुआ था| लेकिन उसकी पत्नी का चालन चलन ठीक ना होनें के चलते आये दिन वह विवाद करती थी| इसके साथ ही वह एक रिश्तेदार से दूसरी शादी करनें की फिरांक में थी लेकिन परिजनों की सक्रियता के चलते वह दूसरा विवाह नही कर पायी थी|
पुलिस नें रजनी को उसकी माँ सुशमा के साथ भेज दिया| बीते कुछ महीनें से फिर रजनी ससुराल वापस आ गयी| वहीं उत्तम पर दबाब बनाकर शहर कोतवाली के अंगूरी बाग में किराये का कमरा लेकर रह रही थी किसी परिजनों नें अनुसार उत्तम नें पुन: पत्नी रजनी को फोन पर बात करते पकड़ लिया और जमकर विवाद हुआ| परिजनों नें आरोप लगाया कि उत्तम की जहर देकर हत्या की गयी है|
घोड़ा नखास चौकी इंचार्ज विद्या सागर तिवार नें बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही होगी|