फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन विभिन्य योजनाओ की हकीकत को परखा और आवश्यक निर्देश के साथ ही पौधारोपण भी किया| समीक्षा बैठक के दौरान विकास कार्यों के फर्जी आंकड़े पेश करनें पर मंत्री नें कड़ी नाराजगी व्यक्त की|
बुधवार को प्रभारी मंत्री ग्राम कुबेरपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचे। जहाँ उन्होंने पंचायत स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की| इसके बाद बैठक में मंत्री ने विकास कार्यों की हकीकत को परखा| महिलाओं नें पानी की समस्या से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया| जिस पर उन्होंने डीएम को हेंडपंप दुरस्त करनें के निर्देश दिये| उन्होंने ग्रामीणों नें बात कर बिजली व्यवस्था बेहतर करनें के भी निर्देश दिये| आवासीय विद्यालय परिसर में ही मंत्री नें पौधारोपण किया| महिलाओं की गोद भराई व नवजात शिशुओं का अन्य अन्नप्राशन संस्कार भी किया| गर्भवती महिलाओं को पौधे भी भेट किये|
वहीं प्रभारी मंत्री नें सीएचसी का भी निरीक्षण किया| चिकित्साधिकारी डॉ० अनुराग वर्मा से उन्होनें आक्सीजन से सम्बंधित जानकारी ली इसके पश्चात खंड विकास कार्यलय में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण किया| कोविड-19 के वैक्सीनेशन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनें वाले प्रधानों को प्रशस्ति पत्र भेट किये|
इसके बाद मंत्री का काफिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज पहुंचा।जहां उन्होंने ओपीडी सहित सभी कक्षों का निरीक्षण किया चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुराग वर्मा से ऑक्सीजन के बारे में जानकारी ली।इसके बाद वह विकास खंड कार्यालय पहुंचे।जहां उन्होंने कुछ योजनाओं का लोकार्पण भी किया।उन्होंने वैक्सीनेशन में अहम भूमिका निभाने वाले कुछ प्रधानों को भी प्रशस्ति पत्र दिए।
विकास खंड कार्यलय सभागार में मंत्री नें विकास कार्यों की समीक्षा की तो अफसरों नें अपनी गर्दन बचाने के लिए कागजी कार्यवाही पूरी कर मंत्री के सामने पेश कर दी| लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और दिखी| जिस पर मंत्री नें कड़ी नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने व्यवस्था दुरस्त करनें के निर्देश दिये| मंत्री नें शमसाबाद में भी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया| जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमर सिंह खटीक ,जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ,एसडीएम सुनील कुमार, बीडीओ राजबहादुर, जिला वन अधिकारी पीके उपाध्यय आदि रहे|