Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEफालोअप: दूसरे दिन तैरता मिला डूबे ग्रामीण का शव

फालोअप: दूसरे दिन तैरता मिला डूबे ग्रामीण का शव

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीते दिन सोतानाला में डूबे ग्रामीण का शव लगभग 24 घंटे बाद गंगा में तैरता मिला| जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी| परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम करानें से इंकार कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम अमृत पुर निवासी 40 वर्षीय पंकज पुत्र अमर सिंह बीते मंगलवार को दोपहर 11 बजे सोतानाला में नहानें के लिए गया था| जहाँ अचानक बाढ़ के पानी में वह डूब गया| तभी से पुलिस उसकी गोताखोरों के माध्यम से तलाश करा रही थी|
बुधवार को सुबह उसका शव फखरपुर के सामने ग्रामीणों ने तैरता देखा| जिसकी सूचना मिलने पर मृतक पंकज के चाचा रघुवीर, भाई बलराज सिंह, प्रेमपाल, समर पाल, सुखराम पाल,जगवीर पुत्र अमर सिंह मौके पर आ गये| उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार शव का पंचनामा भरनें के लिए पंहुचे लेकिन परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम करानें से इंकार कर दिया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments