Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रभारी मंत्री ने 237.17 लाख की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

प्रभारी मंत्री ने 237.17 लाख की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

फर्रुखाबाद:(कमालगंज/मोहम्मदाबाद संवाददाता) यूपी सरकार में सहकारिता मंत्री व जनपद के प्रभारी मुकुट बिहारी वर्मा मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर जनपद पंहुचे| उन्होंने विकास खंड कमालगंज और मोहम्मदाबाद में विभिन्य कार्यक्रमों ने हिस्सा लिया| इसके साथ ही उन्होंने विकास योजनाओं का लोकार्पण भी किया|
विकास खंड कमालगंज के ग्राम बलीपुर में खुली चौपाल में प्रभारी मंत्री नें योजनाओ का सत्यापन किया| इसी दौरान उन्होंने तालाब के किनारे वृक्षारोपण किया| साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर नवजात शिशुओ का अन्नप्राशन कराया| उन्होंने तीन लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत चाबी सौंपी| इसके साथ ही सीआईएफ धनराशि स्वीकृत प्रमाण पत्र व कोविड टीकाकरण में बेहतर कार्य करनें वाले प्रधानों को प्रशस्ति पत्र सौंपा| इस दौरान विकास खंड कमालगंज में क्षेत्र पंचायत की धनराशि से विकास कार्य करानें के निर्देश पूर्व में डीएम मानवेन्द्र सिंह नें दिये थे लेकिन अभी तक विकास कार्य ना होनें पर बीडीओ राजेश बघेल से जबाब-तलब किया किया| सीएचसी का निरीक्षण कर कोविड की जानकारी ली| उन्होंने सीएचसी में बनाये गये कोविड-एल 2 वार्डो की हकीकत को भी परखा|
प्रभारी मंत्री नें परखी विकास कार्यों की हकीकत
विकास खंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर में भी मंत्री का काफिला दाखिल हुआ| यहाँ भी विकास कार्यों की समीक्षा की| इसके साथ ही पौधारोपण किया| कोविड-19 टीकाकरण को देखा| मंत्री के सामने सामने रानी देवी पत्नी विजेंद्र ने कोविड-19 का टीका लगवाया| स्वयं सहायता समूह की जानकारी ली पुष्टाहार वितरण समय से करने के निर्देश दिये| ग्रामीणों नें खिमसेपुर में हेंडपम्प खराब होनें की जानकारी दी| जिस पर मंत्री नें बीडीओ सतीश प्रसाद मिश्रा ग्राम विकास अधिकारी सुभाष कठेरिया को शिकायत दर्ज कर जल्द ठीक करानें के निर्देश दिये| भाजपा नेता अनुज राजपूत नें मंत्री से कहा कि खिमसेपुर में 5 सरकारी नलकूप है लेकिन पांचो बंद पड़े है| उन्हें चलानें आपरेटर नही आते|
कोरोना प्रोटोकॉल सरकार के सामने ही तार-तार
कमालगंज और मोहम्मदाबाद निरीक्षण के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की जिम्मेदारों के सामने धज्जियां उड़तीं रही लेकिन कोई कुछ नही बोला | सरकार की मौजूदगी में भी ना दो गज की दूरी दिखी और ना मास्क जरूरी दिखा| जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, सीडीओ एम अरुन्मोली, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर आदि रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments