Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEहर्ष फायरिंग के आरोपी पूर्व प्रधान सहित दो को दबोचा

हर्ष फायरिंग के आरोपी पूर्व प्रधान सहित दो को दबोचा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) हर्ष फायरिंग पर लगी रोंक के बाद भी लोग अपना रुतबा जमानें को लेकर कानून तोड़ने से भी बाज नही आते| जिसका ताजा मामला वायरल वीडियो में प्रकाश में आया| पुलिस नें तमंचे से हर्ष फायरिंग करनें वाले पूर्व प्रधान को हिरासत में ले लिया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम हमदपुर गढ़िया में एक तिलक समारोह का आयोजन हुआ था| जिसमे पूर्व प्रधान जबाहर यादव भी पंहुचे थे| पाबंदी के बाद भी पूर्व प्रधान नें तमंचे सेहर्ष फायरिंग कर दी| जिसका किसी नें वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया| मामला मीडिया के संज्ञान में आने पर पुलिस नें पूर्व प्रधान सहित दो को हिरासत में ले लिया| पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है| थानाध्यक्ष देवेश कुमार नें बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पूंछतांछ की जा रही है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments