Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकाली नदी में मिला पत्नी के साथ ससुराल गये युवक का शव...

काली नदी में मिला पत्नी के साथ ससुराल गये युवक का शव , हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बीते चार दिन पूर्व पत्नी के साथ बाइक पर ससुराल आये युवक का शव काली नदी में तैरता मिला| सूचना पर पंहुची पुलिस नें शव को कब्जे ले लिया| परिजनों नें मृतक की पत्नी आदि पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी|
जनपद कन्नौज के तिर्वा भुनियापुर निवासी रामू पुत्र माखनलाल का विवाह मार्च 2018 को जनपद कानपुर के बिल्हौर देवहाँ निवासी छोटेलाल की पुत्री अंजली के साथ हुआ था| उनका शव मंगलवार सुबह जनपद की सीमा पर काली नदी पुल के नीचे पड़ा मिला| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस नें शव को पानी से बाहर निकाल कर उसकी तलाशी ली तो जेब में एक मोबाइल नम्बर मिलने पर परिजनों को जानकारी दी|
कुछ देर बाद मृतक के परिजन मौके पर आ गये और उसकी शिनाख्त रामू के रूप में की| मृतक के भाई हिमांशु नें पुलिस को तहरीर दी जिसमे कहा कि उसकी भाभी अंजली और उसके मायके वाले रामू को प्रताड़ित करते थे| मृतक की पत्नी अंजली उस पर कानपुर में मकान बनबाने की जिद कर रही थी लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वह उसकी मांग पूरी नही कर पा रहा था| हिमांशु ने बताया कि बीते 19 जून को रामू अपनी पत्नी के बार-बार दबाब बनाने पर ससुराल कानपुर बाइक से गया था| जहाँ उसको कमरे में बंधक बनाकर प्रताड़ित किया गया उसके बाद उसकी हत्या कर शव काली नदी में फेंक दिया|
घटना की जानकारी के बाद पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments