Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTसोता नाले में डूबे ग्रामीण की घंटो से तलाश जारी

सोता नाले में डूबे ग्रामीण की घंटो से तलाश जारी

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सोता नाले में नहानें गये गया ग्रामीण अचानक पानी में डूब गया| सूचना पर पंहुची पुलिस नें उसकी तलाश शुरू करायी| लेकिन खबर लिखे पर लगभग 7 घंटे बाद भी उसकी तलाश नही हो सकी थी|
थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 40 वर्षीय पंकज पुत्र अमर सिंह पास के ही ठाकुरद्वारा में ज्यादा समय व्यतीत करता था| मंगलवार को वह प्रतिदिन की भांति वह गंगा नहाने के लिए सोता नाला में गया| लेकिन बाढ़ का पानी अधिक होनें से वह गहरे में चला गया और अचानक डूब गया| सूचना मिलनें पर परिजनों के साथ ही कार्यवाहक थानाध्यक्ष सुरजीत सिंह व हल्का इंचार्ज बलवीर सिंह आदि मौके पर आ गये| उन्होंने शहर के पांचालघाट से गोटाखोर बुलवा कर पंकज की तलाश तेज करायी| लेकिन दोपहर 11 बजे डूबे पंकज की शाम 5 बजे तक तलाश नही की जा सकी थी|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments