Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमिशन अस्पताल की भूमि पर कब्जे का प्रयास, चिकित्सक दम्पति सहित चार...

मिशन अस्पताल की भूमि पर कब्जे का प्रयास, चिकित्सक दम्पति सहित चार पर केस

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के बढ़पुर स्थित मिशन मेमोरियल अस्पताल की सम्पत्ति पर कब्जा करनें के मामले में पुलिस नें चिकित्सक दम्पत्ति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|
बढपुर चर्च के पादरी हेरोल्ड अविताभ नें शहर कोतवाली में दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि वह आगरा डायसिस (सीएचआई) चर्च रोड सिविल लाइन्स आगरा द्वारा नियुक्त फर्रुखाबाद चर्च में पादरी हैं| उन्हें सीएनआई की सम्पतियों की देखभाल के लिए सम्पत्ति अधिकारी नियुक्त किया गया है| आगरा डायसिस द्वारा बढ़पुर में मेमोरियल मिशन अस्पताल संचालित है| बीते वर्ष 2004 में आगरा डायसिस के तत्कालीन विशप एसआर कंटिग के द्वारा डॉ० निर्मल कुजूर व उनकी पत्नी डॉ० पुनियांवती कुजूर की नियुक्ति अस्पताल में हुई थी| मिशन कम्पाउंड में नौकरी की अबधि तक के लिए एक आवास निशुल्क उपलब्ध कराया गया था| डॉ० निर्मल पी कुजूर का चयन अस्पताल के डायरेक्टर पद पर हुआ था| अब निर्मल पी कुजूर व उनकी पत्नी सेवानिवृत्त हो चुके है|  अब वह दूसरी जगह निजी प्रक्टिस कर रहें है| अब चिकित्सक दम्पत्ति की नियत में खोट आ गया है| उन्होंने बेसकीमती हास्पिटल के डायरेक्टर आवास सम्पत्ति को हड़पने के उद्देश्य से राहुल अवरार, विलियम के लाल पुत्र खुमानी लाल आदि के साथ मिलकर फर्जी व कूटरचित किरायानामा व उसकी रशीद के साथ ही हस्ताक्षर तैयार कर लिये| पुलिस नें चिकित्सक दम्पत्ति सहित चारों आरोपियों पर 420, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच आवास विकास चौकी इंचार्ज विशेष कुमार को दी गयी है|

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments