Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोटे पर राशन लेनें आये ग्रामीणों से मारपीट

कोटे पर राशन लेनें आये ग्रामीणों से मारपीट

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) कोटे पर राशन लेनें आये ग्रामीणों और महिलाओं के साथ मारपीट और गाली-गलौज करनें का आरोप उचित दर विक्रेता के पति पर लगा है| मामला अधिकारियों के संज्ञान में पंहुचा तो कार्यवाही का भरोसा मिला|
थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर पमारन में अनुसूचित वस्त्र विक्रेता की दुकान अर्चना के नाम से आबंटित है| महिला राम भोली पत्नी कप्तान, संगीता पत्नी उजागर सिंह, राम सिंह पुत्र कप्तान सिंह, उदयभान, रमन पाल, सत्यराम, नीलम, रामकृष्ण, विवेक, देवेंद्र, लालाराम, सुरेश, मनिंदर, नरेश, प्रेमपाल, श्रीदेवी व राम भगत आदि नें ग्राम प्रधान प्रधान कीर्ति सिंह के साथ एसडीएम नरेंद्र कुमार के पास पंहुचे और कहा कि उन्हें कोटेदार राशन कम देता है| सोमवार को जब वह लोग राशन लेनें कोटे पर गये तो कोटेदार अर्चना के पति सतीश नें राशन देनें से मना कर दिया और गाली-गलौज व मारपीट कर दी| ग्रामीणों नें तहसील में प्रदर्शन भी किया|
शिकायत मिलने के बाद एसडीएम नें पूर्ति निरीक्षक इंद्रजीत सिंह नें मामले में जाँच करनें के निर्देश दिये| वहीं ग्रामीणों नें कोटेदार के खिलाफ थाने में भी तहरीर दी| पूर्ति निरीक्षक इंद्रजीत सिंह नें बताया कि मामला चुनावी रंजिश का है| जाँच की जायेगी|
कार्यवाहक थानाध्यक्ष सुरजीत कुमार नें बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments