Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसंदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत हो गयी| परिजनों नें हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पुलिस जाँच कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करथिया निवासी विकास के साथ जनपद हरदोई के ऊंचागाँव निवासी रीता का विवाह हुआ था| बीते दिन रीता की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी| जिससे उसके परिजन आक्रोशित हो गये| घटना की सूचना मिलते ही विवाहिता रीता के परिजन मौके पर आ गये| मृतका के भाई जितेन्द्र प्रकाश पुत्र बच्चू लाल नें पुलिस को तहरीर दी और आरोप लगाया कि बाइक की मांग को लेकर अक्सर ससुराली जन उसके साथ मारपीट करते थे|
जितेन्द्र ने बहन की हत्या करनें के आरोप लगाकर पुलिस को नामजद तहरीर दी| जिसमें मृतका के पति विकास, उसक भाई अंशु व आकाश सहित चार के खिलाफ हत्या किये जानें की तहरीर दी| पुलिस जाँच कर रही है|
कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार बिंद नें बताया कि तहरीर मिल गयी है| शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है| जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments