फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को शाम जिलाधिकारी व अध्यक्ष मेला मानवेन्द्र सिंह नें पांचालघाट पर श्री माँ गंगा आरती चबूतरे का लोकार्पण व देवपथ स्मारिका 2020 पत्रिका का विमोचन किया गया|
डीएम व सीडीओ एम अरुन्मोली नें विधिविधान से माँ गंगा का पूजन किया गया।इसके बाद पांचाल घाट कार्यक्रम स्थल पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया| इसके बाद पत्रिका का विमोचन किया| डीएम नें कहा कि अब बनारस की तर्ज पर पांचालघाट पर माँ गंगा के तट पर प्रतिदिन गंगा आरती का आयोजन होगा।
इसके साथ ही गंगा स्नान हेतु आने वाले इच्छुक श्रद्धालु भी मेला श्री रामनगरिया समिति के माध्यम से माँ गंगा आरती का आयोजन करा सकते है। कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग पीके उपाध्याय,सीजेएम, कवि शिवओम अम्बर, एसडीएम सदर अनिल कुमार, सीओ सिटी नितेश कुमार, सुरेन्द्र पाण्डेय, आचार्य प्रदीप शुक्ला आदि रहे|