Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEराशन कोटे की जाँच में मिलावट की आशंका!

राशन कोटे की जाँच में मिलावट की आशंका!

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीते दिनों कोटेदार का भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल होनें के  बाद डीएम नें कोटा निलंबित कर दिया था| लेकिन अब कोटे में भ्रष्टाचार की जाँच में भी मिलावट किये जाने की चर्चा आम है|
दरअसल थाना क्षेत्र के ग्राम कड़क्का के कोटेदार सुरेश यादव के पुत्र द्वारा गरीबों के राशन की कालाबाजारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था| जिसका डीएम नें संज्ञान लेकर कोटा निलंबित कर एफआईआर करानें के निर्देश भी दिये थे| लेकिन विभाग द्वारा कोटा निलंबित करनें के बाद भी अभी तक कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज नही किया गया|
फिलहाल तहसीलपरिसर में एक साहब से आरोपी कोटेदार को सैटिंग की सिसकियाँ भरते कुछ सूत्रों नें जरुर देखा|
पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर इंद्रजीत यादव ने बताया कि कोटेदार को 15 दिन का समय दिया गया है अभिलेख तलब किए गए हैं| आख्या जिलाधिकारी को भेजी गई है|
जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य नें बताया कि कोटा निलंबित कर दिया गया था| यह बड़ी कार्यवाही होती है| आगे की कार्यवाही के लिए जाँच चल रही है| जाँच पूरी तरह ने निष्पक्ष होगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments