Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशत-प्रतिशत एमडीएम वितरित ना करनें पर कोटा होगा निलंबित

शत-प्रतिशत एमडीएम वितरित ना करनें पर कोटा होगा निलंबित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया| जिसमे डीएसओ को निर्देश दिये कि शतप्रतिशत एमडीएम वितरित ना करनें वाले कोटेदार पर निलंबन की कार्यवाही की जाये|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें सीडीओ एम अरुन्मोली को निर्देश दिये कि शासन के निर्देश पर विद्यालयों में 14 पैरामीटर पर कार्य पूर्ण कराएं| एक जुलाई से विद्यालय खुलेंगे| लिहाजा 100 प्रतिशत नामांकन करानें की जिम्मेदारी प्रधानाचार्यों की तय हो|
बैठक में कहा गया कि मार्च माह तक सभी छात्रों के खातों में एमडीएम की धनराशि भेजी जा चुकी है| डीएम नें कहा शिकायत मिल रही है कि कुछ कोटेदार एमडीएम की धनराशि का वितरण नही कर रहें है| उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य को निर्देश दिये कि जो कोटेदार एमडीएम अगले 10 दिन में शत-प्रतिशत वितरित ना करे तो उसके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही तय हो|
सीएमओ डॉ० सतीश चंद्रा, बीएसए लाल जी यादव,जिला विकास अधिकारी दुर्गादत्त शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments