Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपराधियों पर शिंकजा कसने के दिये सख्त निर्देश

अपराधियों पर शिंकजा कसने के दिये सख्त निर्देश

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) थानें का आईजी मोहित अग्रवाल नें निरी क्षण किया और साफ शब्दों में कहा की किसी भी कीमत पर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसा जाये| कानून तोड़नें वालो की जगह जेल में होनी चाहिए|
थाने का निरीक्षण करनें के दौरान आईजी नें महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनयस कार्यालय, थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों व अपराध रजिस्टर को चेक कर आवश्यक निर्देश दिये| आईजी नें सख्त लहजे में कहा कि अपराधीकिसी भी कीमत पर खुले ना घूमें| उन्होंने कहा की अपराधियों की जगह जेल में हैं|
उन्होने हिस्ट्रीशीटरों के अलावा निगरानी रजिस्टर चेक किया| गांव भडौसा में हुई चोरी के बारे में आईजी नें जानकारी की|  पुलिस कर्मियों को हेलमेट पहनाकर तथा लाठियां पकड़ाकर निर्देश दिये कि सक्रिय  होकर अपनी डियूटी का निर्वहन करें| एसपी अशोक कुमार मीणा,सीओ सोहराब आलम, थानाध्यक्ष दिनेश गौतम आदि रहे|
नगर संवाददाता: पुलिस लाइन सभागार में आईजी नें महतहतों के पेंच कसे| उन्होंने सभी थानाध्यक्षों, सीओ आदि के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments