Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगौरी के जन्मदिन पर आईजी नें केक काट दी बधाई

गौरी के जन्मदिन पर आईजी नें केक काट दी बधाई

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर मोहित अग्रवाल के द्वारा जनपद में भ्रमण के दौरान गोद ली गौरी का जन्मदिन मनाया|
दरअसल बीते 30 जनवरी को ग्राम करथिया में शातिर दिमाग सुभाष नें गाँव के ही 23 मासूम बच्चो को घर के तयखानें में बंधक बना लिया था| जिसके बाद पुलिस की गोली से शातिर सुभाष और भीड़ के द्वारा पिटाई किये जाने से उसकी पत्नी की मौत हो गयी थी| माँ-बाप की मौत के बाद उनकी 1 वर्ष की बेटी गौरी अनाथ हो गयी थी| जिसकी परबरिश का जिम्मा आईजी मोहित अग्रवाल नें लिया था|
गौरी शुक्रवार को 3 वर्षीय की हो गयी| जिस पर आईजी मोहित अग्रवाल कोतवाली मोहम्मदाबाद पंहुचे और उन्होंने गौरी का जन्मदिन केक काटकर मनाया| जिसके बाद पुलिस कर्मियों नें गौरी को ढेरो उपहार दिये| उन्होंने गौरी की देखभाल कर रही उसकी बुआ राजबेटी और फूफा अजय कुमार से भी हाल-चाल लिये|
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम, सीओ कायमगंज राजवीर गौर, प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद, थानाध्यक्ष कमालगंज राकेश कुमार के साथ ही स्वाट टीम रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments