Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवती का अपहरण कर दुष्कर्म करनें के आरोप में सगे भाइयों सहित...

युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करनें के आरोप में सगे भाइयों सहित 5 पर केस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) युवती के साथ दुष्कर्म करनें के मामले में पुलिस नें सगे भाईयों सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस जाँच कर रही है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती नें शहर कोतवाली में भोलेपुर अँधेरीबाग निवासी अमरीक व सचिन पुत्र श्रीपाल, राजन नगला भोलेपुर निवासी विक्की पुत्र हरीशचन्द्र, नौगवां फतेहगढ़ निवासी अजय पुत्र रमेश के साथ ही अमरीक के बहनोई बनी कुमार के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी| पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा 323, 365, 376, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है| दर्ज कराये गये मुकदमें में पीड़िता नें आरोप लगाया कि आरोपी अम्बरीश नें उसके साथ विक्की पुत्र हरीशचन्द्र के घर में गंदा काम किया| इसके बाद अमरीक के मामा अजय व दोस्त बिक्की अमरीक के साथ उसे दिल्ली ले गये| वहां भी अमरीक नें कई दिनों तक दुष्कर्म किया| विरोध करनें पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी|
पुलिस नें मुकदमें की विवेचना कर्नलगंज चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह को दी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments