Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEविधायक आवास के बाहर दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, भाजपा नेता की...

विधायक आवास के बाहर दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, भाजपा नेता की कार क्षतिग्रस्त

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा विधायक के आवास के बाहर दो कार सबारों में जमकर विवाद हो गया|  जिसमे दोनों पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गयी| फायरिंग होनें से गोली एक भाजपा नेता की विधायक आवास के बाहर खड़ी कार में लग गयी| जिससे हड़कंप मच गया| पुलिस घटना का सीसीटीवी तलाश रही है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र जेएनवी रोड पर भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर का आवास है| जिस पर विधायक के साथ उनके आवास पर भाजपा के पूर्व जिला महा मंत्री विमल कटियार भी बैठे थे| उनके विधायक आवास के बाहर ही विमल की कार खड़ी थी|  देर शाम दो लग्जरी कार जेएनबी क्रासिंग से विधायक आवास के सामने से गुजरी| जिसमे से एक कार नें दूसरी कार को ओबर टेक करके उसके आगे अपनी कार खड़ी कर दूसरी कार में तोड़फोड़ कर दी| जिससे दोनों कार सबारों में जमकर महाभारत हो गयी| दोनों पक्षों नें अपने हथियार निकाल लिए| जमकर फायरिंग कर दी|जिससे सड़क पर भगदड़ मच गयी| तकरीबन एक दर्जन से अधिक फायरिंग की गयी| जिससे गोली विधायक आवास के बाहर खड़ी कार के पीछे के शीशे में लगी| जिससे शीशा क्षतिग्रस्त हो गया|
घटना की सूचना विधायक नें पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को दी| जिस पर सीओ सिटी नितेश कुमार, शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय, कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस आदि मौके पर आ गये|  विधायक नें बताया कि वह घर के भीतर बैठे पार्टी के कुछ लोगों के साथ वार्ता कर रहे थे तभी फायरिंग घर के बाहर हुई| सीओ सिटी नें बताया कि जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments