Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSश्रंगीरामपुर ज्येष्ठ दशहरा मेला किया गया स्थागित

श्रंगीरामपुर ज्येष्ठ दशहरा मेला किया गया स्थागित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना वायरस नें एक और धार्मिक कार्यक्रम को अपना ग्रास बना लिया| कोरोना के चलते श्रंगीरामपुर ज्येष्ठ दशहरा मेला स्थागित किया गया है|
विकास खंड कमालगंज क्षेत्र के श्रंगीरामपुर में प्रतिवर्ष ज्येष्ठ दशहरा मेला आयोजित होता रहा है| लेकिन इस बार कोरोना का संकट होनें के चलते उसको स्थागित किया गया है| लिहाजा इस वर्ष इसका आयोजन नही कराया जायेगा| इस बार 18 जून से 25 जून तक आयोजन किया जाना था|
जिला पंचायत के प्रशासन व जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते आयोजन स्थागित किया गया है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments