Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघटतौली का एक और ऑडियो वायरल होनें से कोटेदार पर लटकी कार्यवाही...

घटतौली का एक और ऑडियो वायरल होनें से कोटेदार पर लटकी कार्यवाही की तलवार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीते दिन एक कोटेदार का वीडियो वायरल होनें पर उसके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गयी थी| इसके साथ ही एक और कोटेदार का घटतौली का ऑडियो वायरल होनें के बाद कोटेदार कर कार्यवाही की तलवार लटक गयी है|
ग्रामसभा दौलतपुर चकई के कोटेदार हासिम का जो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| जिसमे वह कार्ड धारक से राशन कम देनें की बात कहता हुआ सुनाई पड़ रहा है| प्रधान पति हरिहरपुर वीरपुर से खुलेआम कोटेदार राशन कम देना अपना धंधा बता रहा है| जिसने फिर राशन वितरण प्रणाली पर सबाल खड़े कर दिये है|
जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य नें बताया कि ऑडियो का मामला संज्ञान में आ गया है| जल्द कार्यवाही अमल में लायी जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments