Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजेसीबी की टक्कर से रोडबेज खाई में गिरी, टैम्पों पलटा, बड़ा हादसा...

जेसीबी की टक्कर से रोडबेज खाई में गिरी, टैम्पों पलटा, बड़ा हादसा टला

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) अनियंत्रित जेसीबी की टक्कर से रोड़बेज खड्ड में चली गयी| जिससे उसका चालक बस में फंस गया| काफी देर की कड़ी मसक्कत के बाद उसे निकाला जा सका| वहीं एक टैंपो भी पलट गया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम चौरसिया मझोला में एक खेत में प्लाटिंग का कार्य चल रहा है| जिसमें जेसीबी चल रही थी| अचानक जेसीबी खेत से मुख्य मार्ग पर चढ़ी वैसे कायमगंज की तरफ से आ रही रोड़बेज से जा टकरायी| जिससे रोड़बेज खड्ड में चली गयी| घटना होते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी| वहीं जेसीबी की टक्कर से ही टैम्पो भी पलट गया| रोड़ में कोई सबारी नही थी| नही तो बड़ा हादसा हो सकता था| चालक बस के भीतर ही फंस गया| जिसको कड़ी मसक्कत के बाद निकाला जा सका|
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस नें जाँच पड़ताल कर रोडबेज के चालक 35 वर्षीय अमित पुत्र राकेश निवासी सिकन्दराबाद को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेजा|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments