Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEअमान हत्याकांड: कुकर्म के प्रयास में असफल चाचा ने ही घोंटा था...

अमान हत्याकांड: कुकर्म के प्रयास में असफल चाचा ने ही घोंटा था रिश्तों का गला

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पुलिस नें 72 घंटे में अमान हत्याकांड का पर्दाफाश करनें में सफलता हासिल कर ली| पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस के अनुसार आरोपी नें ही कुकर्म में असफल होनें के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या की थी|
बीते 10 जून को शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी जदीद निवासी यामीन का 10 वर्षीय बालक अमान उर्फ फतेह अली का शव बाग में लहुलुहान पड़ा मिला था| उसकी गला घोंटकर हत्या की गयी थी| पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी| इस बीच पुलिस नें कई संदिग्धों से पूंछतांछ की| इसी बीच सख्ती करने पर गाँव के ही आरोपी असफाक उर्फ सारिक उर्फ मुन्ने उर्फ बबलू पुत्र बाबू अली नें अपना गुनाह कबूल कर लिया| असफाक नें पुलिस को बताया कि वह लिंजीगंज बाजार से लौट रहा था तभी उसे अमान आता मिला| वह अमान को बहला-फुसला कर बाग ले गया और उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा|  जिसके बाद आरोपी असफाक नें सिर पर ईंट मारकर और रस्सी से गला घोटकर अमान को मौत के घाट उतार दिय| पुलिस नें आरोपी को अमेठी जदीद मोड़ के निकट से गिरफ्तार किया| मृतक अमान आरोपी असफाक की मौसी के बेटे का पुत्र था|
एसपी अशोक कुमार मीणा नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है| उसने अपने गुनाह का इकबाल किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments