अपडेट: उपचुनाव में कुल 61.59 प्रतिशत मतदान, 52 पद अभी भी खाली

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में ग्राम पंचायत के उपचुनाव में कुल 2028 पदों के लिए मतदान कराया जाना था| लेकिन अधिकतर ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये| कुल 163 ग्राम पंचायत सदस्यों के व दो प्रधान पद पर मतदान कराया गया| जिसमें जिले भर में कुल 61.59 प्रतिशत मतदान हुआ| 14 जून को मतगणना होगी|
दरअसल जनपद में कई ग्राम पंचायतों में नव निर्वाचित प्रधान शपथ लेनें से महरूम थे| उनका कोरम पूरा ना होनें के चलते कार्यक्रम आगे नही बढ़ पाया| जिले में कुल 2028 पदों पर मतदान होना था| लेकिन नामाकंन प्रक्रिया के दौरान ही कुल 1813 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये|  जबकि 52 ग्राम पंचायत सदस्य के पद अभी भी खाली रहे| वहीं शनिवार को कुल 163 पदों पर मतदान कराया गया| वहीं मोहम्मदाबाद के रैसेपुर में प्रधान पद के 6 प्रत्याशी जबकि नवाबगंज की ग्राम पंचायत अमरापुर मजरा मकोड़ा में कुल चार प्रधान पद के प्रत्याशी मैदान में थे| उपचुनाव में हुए मतदान में लोगों में उत्साह दिखा| जिले में कुल  61.59 प्रतिशत मतदान हुआ|
यह है व्लाक बार मतदान का प्रतिशत
विकास खंड मोहम्मदाबाद में कुल 57.25, शमसाबाद में 61.25, कायमगंज में 54, कमालगंज में 63.43, राजेपुर में 68.52  व नवाबगंज में कुल 65.13 प्रतिशत मतदान हुआ|