फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) एक कुंतल अबैध गाजे के साथ पुलिस और स्वाट टीम ने चार आरोपियों को दबोच कर बड़ी सफलता हासिल की है| पुलिस नें चारों को दबोच लिया|
दरअसल बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कर्पियों में बड़ी मात्रा में गांजा लेकर दिल्ली में बिक्री के लिए जा रहा है| लिहाजा थानाध्यक्ष देवेश कुमार और स्वाट टीम नें घेराबंदी की| थानाध्यक्ष नें अपनी सरकारी गाड़ी सड़क पर लगा दी| कुछ देर बाद दौलतपुर चकई तिराहे पर पुलिस नें स्कार्पियों की घेराबंदी करके उसमे बैठे चार आरोपी अखंड प्रताप सिंह व कृष्ण प्रताप सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ननिसा मोहम्मदाबाद व अजीत पुत्र अमीर सिंह निवासी नगला पंचम मोहम्मदाबाद व अंकित यादव पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी सराय प्रयाग गुरसहायगंज कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया| उनके पास से अलग-अलग पैकेटो में बंद लगभग एक कुंतल अबैध गांजा पुलिस नें बरामद किया|
पुलिस नें चारों के खिलाफ थानें में मुकदमा दर्ज कराया है|