Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसोतानाला में डूबने से बालक ने दम तोड़ा

सोतानाला में डूबने से बालक ने दम तोड़ा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) गाँव के ही निकट प्रवाहित हो रहे सोतानाला में नहाने के दौरान अचानक डूबनें से बालक की दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों में कोहराम मच गया| घटना के सम्बम्ध में पुलिस को सूचना दी गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपट्टी रानीगाँव निवासी 6 वर्षीय हिमांशु पुत्र रामवीर शर्मा गाँव के ही पांच अन्य बालकों के साथ गंगा के सोतानाला में नहानें गया था| अचानक हिमांशु गहरे में चला गया| जिससे वह डूब गया| उधर परिजनों काफी देर से उसकी तलाश कर रहे थे|
तकरीबन दो घंटे के बाद एक ग्रामीण अपने कुत्ते को नहलानें के लिए गया तो उसमे हिमांशु की लाश तैरती मिली| जिसकी सूचना परिजनों को मिलने पर परिजन मौके पर आ गये| मृतक बालक की माँ रामवती आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक अपने 5 भाई-बहनों में सबसे छोटा था|मृतक हिमांशु के पिता नें विधिक कार्यवाही के लिए थानें में तहरीर दी|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments