Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEतीन दिन से लापता बालक का शव बाग में मिला, हत्या की...

तीन दिन से लापता बालक का शव बाग में मिला, हत्या की आशंका

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते तीन दिन से लापता बालक का शव बाग में लहूलुहान पड़ा मिला| मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर आ गयी| जाँच पड़ताल के बाद पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी जदीद निवासी यामीन का 10 वर्षीय बालक अमान उर्फ  लालू बीते 8 जून को 11 बजे घर से बाहरखेलते हुए अचानक गायब हो गया था| जिसके बाद यामीन नें बेटे की गुमशुदगी शहर कोतवाली में दर्ज करायी| पुलिस की जाँच अभी शुरू भी नही हुई थी कि गुरुवार को वह खबर मिली जिसने पुलिस और अमान के परिजनों को हिला दिया| पड़ोस के गाँव अमेठी कोहना में फुरकान के बाग में कर्मचारी राधेश्याम नें अमान का लहुलुहान शव पड़ा देखा| जिसकी सूचना उसने पूर्व प्रधान मुफीद को दी| मुफीद नें पुलिस को जानकारी दी|
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सिटी नितेश कुमार, कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय के साथ ही फिल्ड यूनिट व स्वाट टीम मौके पर आ गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस नें जाँच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि कई टीमें बालक की तलाश की जा रही है| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments