Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिले में कोरोना का निकला दम केबल दो पॉजिटिव

जिले में कोरोना का निकला दम केबल दो पॉजिटिव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में जैसे-जैसे जून के महीने में भीषण गर्मी पड़ रही है वैसे-वैसे जिले में कोरोना का दम निकल रहा है| बुधवार को जिले में केबल दो ही मरीज कोरोना संक्रमित निकले|
तकरीबन डेढ़ वर्ष से अधिक समय से कोरोना नें जिले में अपना भीषण प्रकोप दिखा रखा था| लिहाजा क्या आम क्या खास सभी को कोरोना की बीमारी से जूझना पड़ा| सैकड़ो की संख्या में लोगों नें जान भी गवा दी| जिसका दर्द उनके परिजनों और शुभचिंतकों को ताउम्र रहेगा| लेकिन सभी नें मिलकर लड़ाई लड़ी| जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आयी|
बुधवार को जिले की कोरोना रिपोर्ट में शहर के लोहाई रोड पूर्व 67 वर्षीय महिला व दालमंडी निवासी 25 वर्षीय महिला संक्रमित निकले| अब तक कुल 187 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है| जबकि जिल मेंकुल 64 मरीज सक्रिय बचे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments