Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीसीसी प्रशिक्षण पूर्ण होनें पर 22 कार्यालय सहायकों वितरित हुए प्रमाण पत्र

सीसीसी प्रशिक्षण पूर्ण होनें पर 22 कार्यालय सहायकों वितरित हुए प्रमाण पत्र

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार को शहर के जोगराज स्ट्रीट स्थित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर कार्यालय सहायकों को सीसीसी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इससे पूर्व संस्थान द्वारा 80 घंटे का सीसीसी का प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 22 कार्यालय सहायकों को इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान किया गया था।
अपट्रान पावर्ट्रॉनिक्स लिमिटेड लखनऊ के सहयोग से संचालित प्रशिक्षण में सभी 22 प्रशिक्षार्थी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए। वर्तमान में सीसीसी परीक्षा का बहुत ही महत्व है। सरकारी नौकरी एवं नौकरी में प्रमोशन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सीसीसी कोर्स अनिवार्य किया गया है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि संस्थान द्वारा सीसीसी एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ है। सभी सफल प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना, शिल्पी सक्सेना आदि रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments