Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रैक्टर से कुचलकर बाल मजदूर की दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर से कुचलकर बाल मजदूर की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार तड़के ट्रैक्टर से कुचलकर बाल मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी| ट्रैक्टर का पहिया उसके सिर से निकल गया| परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चाँदपुर निवासी दिव्यांग किशन लाल का 14 वर्षीय पुत्र मुस्कान बाल मजदूर था| किशन लाल नें बताया कि वह ईंट तोड़ने की मजदूरी करता था| मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे अचानक उसकी ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गयी| सूत्रों को मानें तो जिस ट्रैक्टर पर वह बैठकर जा रहा था उसी से कुचलकर उसकी मौत हुई है|
घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक तीन भाईयों में दूसरे नम्बर का था|  जानकारी मिलने पर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज  हरिओम प्रकाश त्रिपाठी फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments