Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEगृहकलह से तंग आकर युवक नें फांसी लगाकर दी जान

गृहकलह से तंग आकर युवक नें फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) गृहकलह से तंग आकर युवक नें फांसी लगाकर खुदकशी कर ली| जिसके बाद पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करनपुर मजरा ज्योता निवासी 20 वर्षीय हीरालाल पुत्र रामगोपाल सुबह लगभग 6 बजे घर से कूड़ा डालनें के लिए निकला था| उसी दौरान अचानक उसनें आम के पेंड पर गमछे से फांसी लगाकर खुदकशी कर ली| सुबह जब ग्रामीण उधर शौच के लिए निकले तो हीरालाल को फांसी पर लटके हुए देखा| जिसकी सूचना परिजनों को दी| जिसके बाद परिजन मौके पर आ गये| उन्होंने शव को नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी|
मृतक के पिता रामगोपाल की पहले ही मौत हो चुकी थी| माँ हीरादेवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| सूचना पर पंहुचे उपनिरीक्षक शैलेंद्र नें शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments