अपडेट: साँस नली में पानी भरने से हुई थी योगेश की मौत, शरीर पर मिलीं तीन चोटें

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीते दिन दिन पूर्व अचानक लापता हुए छात्र का शव गाँव के निकट तालाब में तैरता मिला| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया| घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर आ गया| पुलिस ने शव तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
मृतक के पिता नें भूमि विवाद में हत्या किये जाने की तहरीर दी|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला पीरजाद मजरा मुडगांव निवासी 20 वर्षीय योगेश यादव पुत्र रामदास बीते 6 जून को घर शाम 8 बजे शौच के लिए घर से निकला था लेकिन उसके बाद घर नही लौटा| जब काफी देर तक वह घर वापस नही लौटा तो परिजनों नें उसकी तलाश की लेकिन पता नही चला| 7 जून को परिजनों नें उसकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करायी| पुलिस ने अभी जाँच भी ठीक ढंग से शुरू नही की थी कि अचानक मंगलवार को सुबह उसका शव गाँव के पास तालाब में तैरता मिला|
सुबह लगभग 8 बजे गांव के ही वीर सिंह तालाब के पास मक्का फैलाने के लिए गए तो देखा कि तालाब में शव उफान रहा था वीर सिंह ने अपने चचेरे भाई श्यामू को बताया पूरे गांव में हलचल मच गई पुलिस को मुड़गांव प्रधान रामनारायण ने सूचना दी| मृतक योगेश बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था|
घटना की सूचना मिलने पर सीओ सोहराब आलम, प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद व  फोरेंसिक टीम आदि मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच की| उप निरीक्षक उदय सिंह ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
शव का पोस्टमार्टम डॉ० गौरव नें किया| सूत्रों की मानें तो मृतक के ठोड़ी में एक, दायीं तरफ छाती व कलाई में एक चोट मिलाकर कुल 3 चोटें पायी गयीं| मौते के पीछे पेट में पानी भरने से स्वांस नली अबरुद्ध होना बताया गया| वहीं मृतक के पिता रामदास नें पुलिस को गाँव के ही सतीश पुत्र सिपाही राम के साथ ही अजय सिंह पुत्र बाबूराम व सत्यवीर पुत्र बाबू राम के खिलाफ भूमि विवाद में हत्या किये जाने की तहरीर दी |
सीओ सोहराब आलम नें जेएनआई को बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|