Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEफालोअप: दवा प्रतिनिधि के घर लाखों की चोरी में 90 दिन बाद...

फालोअप: दवा प्रतिनिधि के घर लाखों की चोरी में 90 दिन बाद भी पुलिस पैदल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते लगभग 90 दिन पूर्व हुई दवा प्रतिनिधि के घर लाखों की चोरी में पुलिस अभी भी खाली हाथ है| पुलिस आरोपियों का पता लगानें में नाकाम साबित हो रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र आवास विकास निवासी दवाप्रतिनिधि सौरभ गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता के घर बीते 7 मार्च को दिन दहाड़े लाखो की की चोरी की घटना हुई थी| चोरी की घटना के बाद खुलासा ना होनें पर 24 मार्च को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन व उत्तर-प्रदेश मेडिकल एंड रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन नें एसपी कार्यालय पंहुच जल्द खुलासे की मांग की| लेकिन पुलिस चोरों के गिरेबान तक नही पंहुच पायी| बीते तीन महीने से पुलिस अँधेरे में तीर मार रही है|
आवास विकास चौकी इंचार्ज विशेष कुमार नें बताया कि जाँच कि रही है| कई को शक के आधार पर उठाया| लेकिन कोई सफलता नही मिली|

 

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments