Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEरोडबेज की टक्कर से बाइक सबार युवक की मौत

रोडबेज की टक्कर से बाइक सबार युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात रोडबेज की टक्कर से युवक गंभीर रूपसे जख्मी हो गया| जिससे उसे लोहिया अस्पताल उपचार हेतु पुलिस नें भेजा| लेकिन अस्पताल में चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
थाना नवाबगंज क्षेत्र  के सिलइया निवासी 30 वर्षीय पुष्पेन्द्र पुत्र दफेदार बीती रात लगभग 10 बजे थाना थाना मऊदरवाजा के ग्राम कुइयांबूट वाईपास बैंक के सामने से गुजर रहे थे| उसी समय रोडबेज बस नें टक्कर मार दी| जिससे पुष्पेन्द्र बुरी तरह जख्मी हो गया| सूचना पर पंहुचे मेडिकल चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार नें घायल को लोहिया अस्पताल भेजा| लोहिया अस्पताल में सिपाही मूलचंद नें पुष्पेन्द्र को रात 10:55 पर भर्ती कराया| जहाँ परीक्षण के बाद चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
मृतक पुष्पेन्द्र का विवाह बीते फरवरी 2020 को जहानगंज के घटमापुर निवासी नेहा के साथ हुआ था| पुष्पेन्द्र खेती करनें का कार्य करता था| पुष्पेन्द्र की मौत की सूचना मिलने पर पत्नी नेहा और माँ फूलमाला आदि मौके पर लोहिया अस्पताल पंहुचे उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मेडिकल कालेज चौकी इंचार्ज स्वदेशकुमार नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पुलिस नें मृतक के पिता दफेदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments