Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा घाटों पर रहनें वाले लोगों को वितरित की राहत सामग्री

गंगा घाटों पर रहनें वाले लोगों को वितरित की राहत सामग्री

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को पतित पावनी मां गंगा के तट पर गंगा समग्र संस्था की ओर से गंगा घाट पर रहने वाले परिवारों को राशन एवं दवाई वितरित की गई। पांचालघाट एवं सिंगीरामपुर में गंगा घाट पर रहने वाले पंडा, पुजारी, प्रसाद विक्रेता, नाविक, मछुआरे आदि लोगों को राशन देकर सहायता प्रदान कि गई।
मुख्य अतिथि के रुप में पंहुची समाज सेविका डॉ० रजनी सरीन पंहुची|  उन्होंने कहा कि गंगा हमारी मां के समान है जिस तरह से हम अपने घर में रहने वाली मां की देखभाल करते हैं उसी तरह से हमें गंगा मां की भी सेवा करनी चाहिए। मां गंगा को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। यदि कोई मां गंगा में कूड़ा डालता है तो तत्काल उसको रोकना चाहिए।
जिला संयोजक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे समाज में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग गंगा तट पर ही निवास करते हैं परंतु अज्ञानता के कारण हम गंगा नदी को दूषित करते जा रहे हैं जिसका प्रभाव हमें अपने जीवन में देखने को मिल रहा है।गंगा नदी हमारे जीवन में बहुत सी आवश्यकताओं की पूर्ति करती है जिसके लिए आवश्यक है कि हम गंगा नदी का सम्मान करते हुए उसको संरक्षित करें।
जिला प्रचारक दीपेश ने कहा कि वर्तमान समय में गंगा नदी का जो स्वरूप है वह बेहद चिंताजनक है। नेहरू युवा केंद्र के जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल,  सह प्रांत नारी शक्ति प्रमुख श्वेता दुबे,राघवेंद्र सिंह, प्रांत संयोजक एवं सहसंयोजक शरद चंदेल ने भी अपने विचार रखे। गंगा घाट पर रहने वाले सभी लोगों को मां गंगा को स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments