Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोटेदार को मारने आये हमलवारों नें उसके कुत्ते के मारी गोली, मौत

कोटेदार को मारने आये हमलवारों नें उसके कुत्ते के मारी गोली, मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) फसल की रखवाली कर रहे कोटेदार की हत्या करनें आये हमलावरों नें उसके पालतू कुत्ते को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम पिथनापुर निवासी कोटेदार प्रेमचंद पुत्र ननकू बीती देर रात अपनी फसल की रखवाली कर रहा था| तभी दो हमलावर आ गये| कोटेदार नें बताया कि उन्होंने जान से मारनें की धमकी देते हुए जब कोटेदार अपनी जान बचाकर भागे तो पीछे से उनक कुत्ता भगा| हमलावरों की गोली से उनके कुत्ते के गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| घटना को अंजाम देनें के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये|
एक माह पूर्व भी कोटेदार के कुत्ते के मारी थी गोली
दरअसल बीते लगभग 1 माह पूर्व भी कोटेदार प्रेम चद्र के दूसरे कुत्ते को गोली मारकर हत्या की गयी थी| पुलिस अब जाँच कर कार्यवाही की बात कर रही है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments