Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बीती रात घर से निकले मजदूर का शव रेलवे क्रासिंग के निकट कटा पड़ा मिला| परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटासा निवासी 37 वर्षीय संतोष जाटव पुत्र लज्जाराम जाटव मजदूरी का काम करता था| मृतक की पत्नी अंजली नें बताया कि बीती रात संतोष खाना खाकर घर से निकल गया| लेकिन वापस लौट के घर नही आया तो परिजनों  नें उसकी तलाश की| लेकिन उसका कोई पता नही चला| जिसके बाद सुबह परिजनों को जानकारी हुई की रेलवे स्टेशन क्रासिंग के निकट संतोष का शव पड़ा है| जिसके बाद मृतक की पत्नी अंजली आदि परिजन मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल ही गया|
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली के दारोगा सादाब खां नें पंचनामा भरा| आरपीएफ के दारोगा चन्द्र प्रकाश नें भी पड़ताल की| बाद में परिजनों ने पोस्टमार्टम करानें से मना कर दिया| जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments