Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअपात्र राशनकार्ड धारकों के नाम सूची से होंगे बाहर

अपात्र राशनकार्ड धारकों के नाम सूची से होंगे बाहर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में डीएम सख्त दिखे| उन्होंने सभी निर्माण कार्य आगामी दिसंबर माह तक पूर्ण करनें के निर्देश देंने के साथ ही नगर के अपात्र राशन कार्डों का सत्यापन करानें के निर्देश दिये|
डीएम नें निर्देश दिये कि आरसीएच पोर्टल पर अभियान चलाकर गर्भवती महिलाओं का 100 प्रतिशत पंजी करण कराया जाए| इसके साथ ही आशाओं के खाली पद भी भरनें के निर्देश दिये|
उन्होंने सीडीओ एम अरुन्मोली को निर्देश दिये कि ग्राम कोलासोता व अलादपुर भटौली में सिचाई विभाग के द्वारा कराये जा रहे परकोपाइन स्पर के निर्माण कार्य का मंडल स्तर की टीम के निरीक्षण के लिए पत्र भेजने के निर्देश दिये| डीएम नें डीपीआरओ को निर्देश दिये कि गाँव में आवादी के निकट व विद्यालय से दूर एक शौचाली निर्माण कराया जाये| 15 वें वित्त धनराशि के तहत ग्राम पंचायतों में क्या-क्या कार्य होनें है इसकी व्लाक बार समीक्षा की जाये|
उन्होंने एडीएम विवेक श्रीवास्तव को निर्देश दिये कि शुकरुल्लापुर ओबरब्रीज के निर्माण में आ रही बाधा को निस्तारण कर कार्य शुरू कराया जाए| डीएम नें 15 जुलाई तक आवास निर्माण कार्य पूर्ण करनें के भी निर्देश दिए| उन्होंने नगरीय राशनकार्ड का भौतिक सत्यापन कर अपात्रों को सूची से बाहर करनें के निर्देश दिये|
सीएमओ वंदना सिंह, जिला विकास अधिकारी दुर्गादत्त शुक्ला आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments