जिला पंचायत के चुनाव में आप प्रत्याशी की जीत पर सबाल

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के विजयी प्रत्याशी को गलत तरीके से प्रमाण पत्र देनें की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी है| शिकायत कर्ता प्रत्याशी नें आप प्रत्याशी की जगह खुद की जीत होनें होनें की बात कही|
विकास खंड कायमगंज के ग्राम पचरोली महादेवपुर निवासी रामशरन पुत्र रामदुलारे नें जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा| जिसमे रामशरन नें कहा कि वह जिला पंचायत कायमगंज के वार्ड संख्या 10 से उम्मीदवार था| उसका चुनाव निशान गिटार था| जिसके बूथों पर मतदान 29 अप्रैल को हुआ और मतगणना 2 मई को हुई थी| जिसमे सभी 58 बूथों पर गिटार को 4404 मत मिले थे| जबकि आप प्रत्याशी राहुल देव आर्यन के चुनाव निशान घुडसबार  को कुल 4354 मत मिले थे| रामशरन राहुल से 50 मतों से विजयी हुआ था| रामशरन नें बताया कि जब वह जिला पंचायत का प्रमाण पत्र लेनें गया तो हारे हुए राहुल देव आर्यन को 149 मतों से जीता हुआ दिखाकर उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया गया| मतगणना सीट निकाली तो पता चला कि जिला पंचायत क्षेत्र के 58 बूथों की जगह 59 बूथों की मतगणना की गयी| इसके साथ ही बूथ संख्या 210 के 466 मतों को दो बार जोड़ दिया गया|
रामशरन नें आप के राहुल देव का प्रमाणपुत्र ख़ारिज करके उसे जीत का प्रमाणपत्र देंने की मांग की गयी है|