Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEटैम्पों पलटने से सब्जी विक्रेता की मौत, कई घायल

टैम्पों पलटने से सब्जी विक्रेता की मौत, कई घायल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सब्जी विक्रेता की बुधवार तड़के अचानक टैम्पों पलटने से मौत हो गयी| चालक सहित कई चुटहिल हुए|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला ग्वालटोली निवासी सब्जी विक्रेता मेंहताब ठेली लगानें का कार्य करता था| बुधवार को तड़के वह टैम्पों पर सबार होकर सब्जी लेनें जा रहा था| तभी नेकपुर क्रासिंग के निकट अचानक तेज रफ्तार टैम्पों पलट गया| जिससे मेहताब व टैम्पों चालक शीशमबाग निवासी राजेश कुमार आदि कई और सबारी जख्मी हो गयी| हालत गंभीर होनें पर मेहताब को लोहिया अस्पताल से सैफई के लिए रिफर कर दिया गया| लेकिन रास्ते में मोहम्मदाबाद के निकट उसकी मौत हो गयी| मौत की खबर लगते ही उसके घर में कोहराम मच गया| दुर्घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी गजाला आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक की पत्नी नें टैम्पों चालक के खिलाफ तहरीर दी| घटना के सम्बन्ध में पुलिस नें मुकदमा भी दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments