Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकंटेनर में गायें भरकर ले जाने के मामले में तीन के खिलाफ...

कंटेनर में गायें भरकर ले जाने के मामले में तीन के खिलाफ एफआईआर

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) कंटेनर में भूसे की तरह गायें भरकर ले जानें के मामले में कंटेनर मालिक सहित तीन के खिलाफ पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की है|
बीते दिन थाना क्षेत्र के नगलाहूसा के निकट बदायूं-फर्रुखाबाद मार्ग पर एक गायों से भर कंटेनर पुलिस को खड़ा मिला था| जिसमे पुलिस को कुल 35 गौवंश पाए गये| जिसमे 1 मृत गाय, 25 जिंदा गाय, 9 जिंदा बैल बरामद हुए थे| ई-चालान से पता लगाकर वाहन स्वामी मुरादाबाद मैन्थर बिलारी फतेहपुर लालबारा निवासी मकसूद पुत्र शमशाद हुसैन के साथ ही दो अज्ञात के खिलाफ दारोगा चन्द्रप्रकाश तिवारी नें मुकदमा दर्ज कराया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments