Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWउपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा की आवेंदन तिथि अब 15 जुलाई

उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा की आवेंदन तिथि अब 15 जुलाई

लखनऊउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने 1329 पदों पर एसआइ, एएसआइ की भर्ती को लेकर अहम नोटिस जारी किया। कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) व पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2000 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिन और बढ़ाने का निर्णय किया गया है। यानी पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अब यह 15 जुलाई निर्धारित की गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन uppbpb.gov.in पर शुरू हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अधकिारियों के अनुसार उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 295 पदों, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 624 पदों व पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 358 पदों समेत कुल 1277 पदों तथा सतर्कता अधिष्ठान के पुलिस उपनिरीक्षक गोपनीय के 32 व सहायक पुलिस उपनिरीक्षक लिपिक के 20 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए एक जून से 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण व आवेदन शुल्क जमा करने की भी अंतिम तिथि 15 जुलाई होगी। कोरोना काल में अभ्यर्थियों की मुश्किलों को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिन और बढ़ाई गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी। भर्ती बोर्ड इन पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा इस वर्ष के अंत तक कराने की तैयारी कर रहा है।
महत्वपूर्ण तारीखें
भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 1 जून 2021
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 15 जुलाई 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 15 जुलाई 2021
एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि : 15 जुलाई 2021
ये है पद ब्यौरा
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) : 295 +32 = 317
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) : 624+20 = 644
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) : 358
अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां
आवेदन शुल्क : 400 रुपए मात्र।
आयु सीमा : 21 से 28 वर्ष।
शैक्षिक योग्यता : किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थी को कम्प्यूटर पर हिन्दी/अंग्रेजी टाइपिंग में प्रवीणता के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था नाइलेट सोसायटी से ओ लेवल कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
आवेदन करने प्रक्रिया
1. भर्ती बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/” rel=”nofollow पर जाएं।
2. ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व विस्तृत निर्देशों को समझ लें इसके बाद आवेदन शुरू करें।3. वेबसाइट पर ‘Candidate’s Registration’ को क्लिक करने पर आवेदन का स्वरूप दिखेगा में जिसमें आपको सूचनाएं भरनी हैं।
4. आवेदन तीन चरणों में होंगे- पहला : पंजीकरण, दूसरा : शुल्क का भुगतान और तीसरा : आवेदन पत्र जमा किया जाना।
5. तीसरे चरण में अभ्यर्थी को अपनी रंगीन फोटो और हस्ताक्षार की फोटो अपलोड करना होगा जिसकी माप (हस्ताक्षर- 20 केबी और फोटो- 50 केबी से अधिक न हो)। रंगीन फोटो छह माह भीतर का लिया गया हो ओर 35 मिमीX 45 मिमी के साइज का होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
1. जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए जाएंगे उन्हें 400 अंको ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में चार भाग होंगे, यथा: 1- सामान्य हिन्दी/कम्प्यूटर ज्ञान : 100 अंक, 2- सामान्य जानकारी/सामायिक विषय : 100 अंक, 3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा : 100 अंक और 4- मानसिक अभिरुचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे।
2. लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
3. मानक परीक्षण में भी सफल अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट व आशुलिप परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
4. इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट व चरित्र सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments