फर्रुखाबाद:(कमलागंज संवाददाता) मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली नें मंगलवार को विकास खंड कमालगंज में जल शक्ति अभियान केअंतर्गत सदरियापुर सीमा से काली नदी तक मनरेगा से नाला खुदाई, सफाई एवं परकोलेशन टैंक निर्माण कार्य का प्रारम्भ ग्राम पंचायत पूरनपुर में फावड़ा चला कर किया| इसके साथ ही समय पर कार्य पूर्ण करनें के निर्देश दिये|
सीडीओ को खंड विकास अधिकारी राकेश बघेल नें बताया कि सदरियापुर सीमा से काली नदी तक नाला खुदाई, सफाई एवं परकोलेशन निर्माण कार्य 2600×4 मीटर है। उन्हें मौके पर 128 श्रमिक उपस्थित पाये गये। उन्होंने बीडीओ राकेश बघेल व कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्य को वर्षा प्रारम्भ होने से पहले पूर्ण हो| बीडीओ नें बताया कि नाला खुदाई कार्य के पश्चात नाले के किनारों पर वृक्षारोपण कार्य कराया जायेगा।
इसके साथ ही उन्होंने ग्राम मकरन्दनगर बसाह सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया