Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबड़ी खबर: गायों को भूसे की तरह भरकर 12 घंटे से खड़ा...

बड़ी खबर: गायों को भूसे की तरह भरकर 12 घंटे से खड़ा था कंटेनर, वीडियो वायरल होंने पर सक्रिय हुई पुलिस

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सरकार के लाख प्रयास के बाद भी चंद पैसों के खातिर अभी भी कानून और आमजन की भावनाओं को आहत किया जा रहा है| मजे की बात यह है कि गायों और गौवंश से भरा कन्टेनर सड़क से गुजरता रहा और पुलिस को भनक तक नही लगी| बाद में कुछ लोगों नें सोशल मीडिया पर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया| जिसके बाद पुलिस को जानकारी हुई|
थाना क्षेत्र नगलाहूसा पेट्रोल पम्प के निकट राजेपुर की तरह मुंह किये 12 घंटे से पार्सल ट्रक (कन्टेनर) खड़ा था| शक होनें पर कुछ ग्रामीणों नें ट्रक पर चढ़कर देखा तो उसमे दर्जनों गायें बेहरहमी से भूसे की तरह भरी थी| जिसे देखकर हर किसी का दिल दहल गया| कुछ जागरूक युवाओं नें वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया| जिससे हड़कंप मच गया|
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी| जिसके बाद थानाध्यक्ष जसबंत सिंह फोर्स के साथ मौके पर आ गये| ट्रक में दर्जनों गाय और गौवंश भरे थे| जिन्हें पुलिस नें कब्जे में ले लिया|
थानाध्यक्ष नें बताया कि गायों को कटरी धर्मपुर गौशाला भेजा जायेगा| इसके साथ ही विधिक कार्यवाही भी होगी|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments