Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस की नाक के नीचे चल रहा था देशी शराब का काला...

पुलिस की नाक के नीचे चल रहा था देशी शराब का काला कारोबार, दम्पति गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) अलीगढ़ में शराब पीने से 52 लोगों की मौत के बाद अब पुलिस को हर तरफ शराब का कारोबार नजर आ रहा है| लेकिन इससे पहले काफी लम्बे समय से चल रहे कच्ची शराब के काले कारोबार की भनक तक नही लगी थी| अब पुलिस नें देशी शराब बरामद कर एफआईआर दर्ज की है|
थाना क्षेत्र के ग्राम अमृतपुर पूनम पत्नी राजीव अवस्थी के घर पर भारी पुलिस बल नें दबिश दी और देशी शराब के 17 पौवे बरामद किये| जिसमे पुलिस नें पूनम और उसके पति को गिरफ्तार किया| उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया| मजे की बात है कि महीनों से शराब का काला कारोबार चल रहा था लेंकिन पुलिस को इसकी भनक नही लगी| पुलिस केबल आलाधिकारियों के आदेश के इंतजार में थी| जाँच चंद प्रकाश तिवारी को दी गयी|
जिले में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
जेएनआई ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में बड़ी मात्रा में अबैध शराब और लहन बरामद की| जिले भर में लगभग 900 लीटर लहन और 150 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की|  साथ ही पुलिस ने शराब ठेकों पर भी छापेमारी की| तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गयी|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments