Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमुकदमें की रंजिश में ग्रामीण पर फायरिंग, पांच पर एफआईआर

मुकदमें की रंजिश में ग्रामीण पर फायरिंग, पांच पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) मुकदमें की रंजिश में आरोपी दबंगों नें ग्रामीण पर फायरिंग कर दी| जिससे गोली ग्रामीण की भैंस के जा लगी| पुलिस नें पीड़ित की तहरीर पर पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोरसपुर निवासी ग्रामीण रामबक्श सिंह पुत्र रामचन्द्र नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे आरोप लगाया कि बीते दिन वह अपने दरवाजे पर बैठा था| तभी मुकदमें की रंजिश में गाँव के ही आरोपी संजय सिंह व राजेश सिंह पुत्र विशेश्वर सिंह, हरवेन्द्र पुत्र महावीर सिंह, विशाल सिंह उर्फ शानू व विवेक सिंह उर्फ सनी पुत्र हरवेन्द्र सिंह आ गये और गाली-गलौज करनें लगे| तभी आरोपी संजय सिंह नें तमंचे फायर कर दिया| जिससे वह बाल-बाल बच गया और गोली उसकी भैस के जा लगी|
पुलिस नें रामबक्श की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307 व धारा 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया| जाँच उपनिरी क्षक उदय सिंह को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments