Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEकैंट के जंगल में फांसी पर झूलता मिला युवक, पांच के खिलाफ...

कैंट के जंगल में फांसी पर झूलता मिला युवक, पांच के खिलाफ एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोतवाली फतेहगढ़ के कैंट के जंगल में शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोताबहादुरपुर गड्डा निवासी कमलेश उर्फ रंजीत पुत्र श्रीकृष्ण की लाश फांसी पर झूलती मिली| मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस नें पांच के खिलाफ हत्या के लिए उकसानें की एफआईआर की है|
दरअसल मृतक कमलेश के भाई सुशील शर्मा नें पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शुक्रवार को सुबह 5 बजे कमलेश शौच के लिए गया था| काफी देर तक जब घर नही लौटा तो उसकी तलाश की| जिसके बाद उसका शव कैंट एरिया के जंगल में खंती क्षेत्र में बबूल के पेंड में कमलेश की लाश फांसी पर झूलती मिली| पुलिस नें मौके पर आकर शव को नीचे उतारा| उसकी जेब में एक सुसाइड नोट मिला| सुसाइड नोड में राजीव, बल्लू, अंकित, जीतू व दिलीप का नाम लिखा था|
पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा| जाँच पंकज कुमार को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments