अलीगढ़ में शराब पीने से 13 की मौत पर लकूला में पुलिस की दबिश

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ताला नगरी अलीगढ़ में शराब के सेवन से शुक्रवार को 13 लोगों की मौत के बाद सीएम योगी कच्ची शराब को लेकर सख्त हो गयें है| सीएम की सख्ती का असर जिले में भी देखने को मिला| पुलिस नें शराब बनानें के लिए चर्चित शहर के लकूला गिहार बस्ती में दबिश देकर लहन नष्ट कर कच्ची शरण बरामद की|
शहर कोतवाली के लकूला गिहार बस्ती में घुमना चौकी इंचार्ज शिव शंकर तिवारी, उपनिरीक्षक साधना यादव, तिकोना चौकी इंचार्ज जितेन्द्र पटेल, नखास चौकी इंचार्ज शंकरानंद, पल्ला चौकी इंचार्ज राजेश चौबे व कादरी गेट चौकी इंचार्ज रमेश यादव के साथ दबिश दी| जिससे हड़कंप मच गया|
पुलिस ने शराब बनाने के कारोबार में लिप्त अर्जुन पुत्र विक्रम गिहार, विनोद पुत्र गिरीश गिहार, सुनील उर्फ गब्बर पुत्र शेरा निवासी लकूला व बरकत पुत्र आसफाक निवासी सोता बहादुरपुर को हिरासत में ले लिया| पुलिस नें मौके से 70 लीटर कच्ची शराब व 400 लीटर लहन बरामद की| लहन को पुलिस नें नष्ट कर दिया| जबकि कच्ची शराब को जप्त कर लिया|
रामलीला गड्ढे में भी धधकती है भट्टियां
कादरी गेट चौकी के निकट रामलीला गड्डा में भी बड़े पैमानें पर कच्ची शराब बनानें का कारोबार बड़े पैमाने पर हो आ रहा है| जिसमे कच्ची शराब की बिक्री भी बड़े पैमाने पर हो रही है|