कार्यालय से गायब मिले डीएसओ से मांगा स्पष्टीकरण

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जिला पूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण किया| जिससे खलबली मच गयी| उन्हें मौके से डीएसओ गायब मिले| जिससे वह खफा हो गये उन्होंने डीएसओ से स्पष्टीकरण तलब किया है|
डीएम नें निरीक्षण के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि 10 से दोपहर 1 बजे तक सभी अधिकारी कार्यालय में बैठकर जनसामान्य की शिकायतों को सुने। उसके पश्चात विभागीय जांच में जा सकते है। मौके से गायब डीएसओ से जबाब-तलब किया है| उन्होंने कहा कि राशन कार्डों का जल्द से जल्द सत्यापन कराकर जारी कराने के निर्देश दिए।
10 बजे से टीका ना लगनें से डीएम नें फटकारा
डीएम नें एल 2 ​परिसर फतेहगढ़ में बने कोविड टीकाकरण सेन्टर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि 10:45 तक कोविड टीकाकरण नहीं शुरू हुआ था| 10:45 बजे तक एक भी व्यक्ति को नहीं लगा टीका। टीकाकरण हेतु लाइन में नागरिक लगे मिले।
जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी बृजेश कुमार को फटकार लगाकर निर्धारित समय सुबह10 बजे से ही टीका लगाने के निर्देश दिए।